टी-२० विश्व कप २०२४ जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे राहुल द्रविड़ आईपीएल २०२५ में राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच बनने जा रहे हैं। जून में बारबाडोस में भारत की खिताबी जीत के बाद ब्रेक लेनेवाले द्रविड़ इस साल के आखिर में होनेवाली नीलामी से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन जैसे अहम मसलों पर काम करना शुरू करेंगे। एक सूत्र ने बताया कि ‘बातचीत आखिरी चरण में है और वह जल्दी ही मुख्य कोच का पद संभालेंगे।’ पिछले तीन साल से रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक पद पर काबिज कुमार संगकारा इस भूमिका में बने रहेंगे। द्रविड़ २०१२ और २०१३ में रॉयल्स के कप्तान थे और दो साल मेंटोर भी रहे। इसके बाद वह २०१६ में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े और बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख रहे। वह २०२१ में एनसीए से निकलकर रवि शास्त्री की जगह भारतीय टीम के मुख्य कोच बने। टीम के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन का द्रविड़ के साथ लंबे समय से पेशेवर रिश्ता रहा है। सैमसन का शुरुआती करियर द्रविड़ की ही देखरेख में उभरा था। राजस्थान रॉयल्स ने २००८ में आईपीएल का पहला सीजन के बाद से कोई भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। हालांकि, साल २०२२ में टीम फाइनल तक जरूर पहुंची थी, लेकिन खिताब गुजरात टाइटंस ने जीता था। २०२३ में वह प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर पाए, जबकि २०२४ में वह दूसरे क्वालीफायर में बाहर हो गए।