मुख्यपृष्ठनए समाचारदुबई-चीन से आएंगे, कोरोना साथ लाएंगे

दुबई-चीन से आएंगे, कोरोना साथ लाएंगे

  • यात्रियों का करें टेस्ट कोविड टास्क फोर्स का निर्देश

धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना का दायरा बढ़ने से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। इस पृष्ठभूमि में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसी में राज्य कोविड टास्क फोर्स ने सुझाव दिया है कि दुबई और चीन से कोरोना आ सकता है। ऐसे में इन देशों से आनेवाले यात्रियों की कोरोना टेस्ट कराई जाए। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में टास्क फोर्स ने यह सुझाव दिया।
महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और नागपुर हवाई अड्डों पर पिछले कुछ दिनों से चीन और दुबई से आनेवाले यात्रियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसलिए टास्क फोर्स ने राज्य सरकार को सुझाव दिया है कि दोनों देशों से आ रहे व्यक्तियों की कोरोना जांच होनी चाहिए। राज्य सरकार ने एयरलाइंस से विचार-विमर्श कर जांच को लेकर फैसला लेने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल विदेश से आनेवाले दो फीसदी यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है। सकारात्मक परीक्षण करनेवालों में से प्रत्येक के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं।
कुछ जिलों में बढ़ा पॉजिटिविटी रेट
राज्य के मुंबई, पुणे और नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों का सर्वे २४ दिसंबर से जारी है। राज्य में प्रतिदिन औसतन ६२०४ टेस्ट हो रहे हैं। कुछ जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है। मुंबई, पुणे, ठाणे, रायगड़ और नासिक जिलों में सक्रिय रोगियों की संख्या सबसे अधिक है। कुल एक्टिव मरीजों में से ८० फीसदी इन्हीं जिलों में हैं। दूसरी तरफ कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी डरा रही है। बीते २४ घंटों में कोरोना की वजह से नौ मौतें हुई हैं।
संक्रमण दर दो फीसदी के पार
देश में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर २.०९ प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट २.०३ प्रतिशत, जबकि रिकवरी रेट ९८.७७ फीसदी दर्ज किया गया है।
मनपा अस्पतालों में मास्क अनिवार्य
बढ़ते कोविड संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए मुंबई मनपा प्रशासन ने सभी अस्पतालों में मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। मनपा में अपर आयुक्त संजीव कुमार की अध्यक्षता में कोविड के नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा मुंबई के सोमैया जंबो कोविड सेंटर, कस्तूरबा अस्पताल और सेवन हिल्स अस्पताल में भी कोरोना से जुड़ी सभी सेवाएं देने का फैसला किया गया है।

मनपा ने बचाव के उपायों की तैयारी की तेज
दूसरी ओर मुंबई महानगर पालिका ने कोरोना महामारी के निवारक उपायों की तैयार करने की गति बढ़ा दी है। मनपा ने शहर के दो अस्पतालों सहित तीन स्थानों पर जंबो कोरोना सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया है। इस सेंटर में ब्लड प्यूरिफिकेशन सेंटर, सर्जरी रूम, बच्चों के लिए इंटेंसिव केयर यूनिट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

देश में मरीजों की संख्या में इजाफा
देशभर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीते २४ घंटों में २९९४ मामले सामने आए हैं। लगातार तीसरे दिन इतनी संख्या में सामने आए नए मामलों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर १६,३५४ पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कुल संक्रमित हुए मरीजों की संख्या ४.४७ करोड़ के पार हो गई है।

अन्य समाचार