सामना संवाददाता / मुंबई
आगामी १३ जून को जन्मदिन पर मिलने के बजाय आगामी १८-१९ जून को होनेवाले शिवसेना के राज्यव्यापी शिविर और शिवसेना स्थापना दिवस के मौके पर जरूर मिलेंगे। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने ऐसी अपील राज्य के तमाम शिवसैनिकों और युवा सैनिकों से की है। बता दें कि १३ जून को युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे का जन्मदिन मनाया जाता है। इस दिन आदित्य ठाकरे को बधाई देने के लिए हर तरफ से शिवसैनिक और युवा सैनिक ‘मातोश्री’ निवास पर बड़ी संख्या में जमा होते हैं। आदित्य ठाकरे ने उन तमाम शिवसैनिकों-युवा सैनिकों और शुभचिंतकों से अपील करते हुए कहा कि मुझे आप सभी से मिलना अच्छा लगता है। लेकिन १८ जून को शिवसेना का राज्यव्यापी शिविर और १९ जून को शिवसेना का स्थापना दिवस जोरशोर से मनाया जाएगा। महाराष्ट्र में परिवर्तन को दिशा देनेवाले इन समारोहों को जोर-शोर से मनाया जाएगा। १३ तारीख की बजाय १८ और १९ तारीख को हम संकल्प के साथ जरूर मिलेंगे। आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि आपका प्यार और विश्वास ऐसे ही बना रहे। आदित्य ठाकरे ने शिवसैनिकों और युवा सैनिकों से अपील की है कि हर साल की तरह इस साल भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए कोई अधिकृत या अवैध होर्डिंग न लगाएं।