मुख्यपृष्ठग्लैमरडॉन बनकर उड़ाएंगी छल्ले

डॉन बनकर उड़ाएंगी छल्ले

अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचानेवाली ४३ वर्षीय श्वेता तिवारी ने एकता कपूर के टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी में’ प्रेरणा का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई थी। टीवी के साथ ही अन्य प्लेटफॉर्म पर नजर आनेवाली श्वेता तिवारी ‘धर्मा प्रोडक्शन’ की एक वेब सीरीज में दमदार रोल में नजर आनेवाली हैं, जिसकी पुष्टि खुद उन्होंने की है। इस सीरीज में श्वेता का अंदाज कुछ अलग हटकर देखने को मिलनेवाला है। करण जौहर के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ की आनेवाली वेब सीरीज में मैं काम कर रही हूं। उसमें मैं एक डॉन जैसा किरदार निभा रही हूं, जो साड़ी पहनती है और सिगरेट पीती है। यह एक चुनौतीपूर्ण रोल है इसलिए मैंने यह रोल करने का फैसला किया। श्वेता ने आगे कहा, मैंने हमेशा अपने आपसे कहा है- ‘वो करो जो तुम्हें पसंद है’, मैं टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा रही हूं, लेकिन जब मैं बाहर निकल रही हूं और किसी और चीज में कदम रख रही हूं, तो अगर मुझे किसी निर्देशक या एक्टर के साथ काम करना है तो मुझे छोटे रोल भी स्वीकार करने होंगे।

अन्य समाचार