स्थल : सुबह ११ बजे,
समय : सूर्या लॉन्स के समीप
सामना संवाददाता / मुंबई
‘किसानों को न्याय देंगे, गद्दारों को दफन करेंगे’ इस संकल्प के साथ आज ७ जुलाई को छत्रपति संभाजीनगर में शिवसेना की एक भव्य शिवसंकल्प सभा का आयोजन किया गया है। सभा सुबह ११ बजे शहर के बीड बायपास रोड स्थित सूर्या लॉन्स के पास होगी। इस मौके पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे मार्गदर्शन करेंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में शिवसैनिकों के लिए इस सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा की बंपर तैयारी की गई है। शिवसेना नेता और विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सभा के लिए शिवसेना ने जोरदार तैयारी की है और इसमें ३ हजार बूथ प्रमुखों, १२ सौ शाखाप्रमुखों के साथ-साथ सरपंच, नगरसेवक, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों सहित शिवसेना के पदाधिकारी उपस्थित होंगे। यह सभा तीन सत्रों में होगी और समापन सत्र का मार्गदर्शन शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे।
पहला सत्र : ‘चलो जीतें’ विषय पर वैभव वाघ का भाषण। दूसरा सत्र : शिवसेना के उपनेता लक्ष्मण वडले, विधायक उदय सिंह राजपूत, कृषिभूषण भाऊसाहेब थोराट का भाषण।
तीसरा सत्र : ‘मैं लड़ूंगी, मैं लड़ूंगी…मैं एक योद्धा हूं’ विषय पर शिवसेना उपनेता ज्योति ठाकरे का भाषण।
उद्धव ठाकरे करेंगे मार्गदर्शन