मुख्यपृष्ठनए समाचारछात्र आंदोलन में उतरूंगा ...शरद पवार ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

छात्र आंदोलन में उतरूंगा …शरद पवार ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सामना संवाददाता / मुंबई
आईबीपीएस और एमपीएससी परीक्षा एक ही दिन आयोजित करने के पैâसले से छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। इस स्थिति से आहत छात्रों ने मंगलवार से पुणे में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही एमपीएससी और आईबीपीएस की परीक्षाएं एक ही दिन होने के कारण परीक्षाओं को स्थगित करने की भी मांग की जा रही है। इस बीच छात्रों पर हो रहे इस अन्याय के खिलाफ राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा है कि मैं छात्र आंदोलन में उतरूंगा।
उल्लेखनीय है कि सांसद सुप्रिया सुले और शरद पवार ने बुधवार को पुणे में चल रहे छात्र विरोध प्रदर्शन का दौरा किया। इस दौरान छात्रों की समस्याओं को समझा गया। इसके बाद शरद पवार ने सरकार से छात्रों के मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान निकालने की अपील की है। शरद पवार ने छात्रों की मांगें पूरी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की भी चेतावनी दी है। इस बारे में शरद पवार ने सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट भी किया है। उन्होंने कहा है कि पुणे में एमपीएससी छात्रों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के संबंध में छात्रों के हितों पर विचार करना सरकार का कर्तव्य है, लेकिन सत्ताधारी इसे गंभीरता से लेते नजर नहीं आ रहे हैं। शरद पवार ने अपने पोस्ट में कहा कि अगर सरकार कल तक इस पर सही स्थिति स्पष्ट नहीं करती है तो मैं खुद पुणे विरोध स्थल पर विरोध प्रदर्शन में भाग लूंगा और छात्रों को न्याय दिलाने के लिए मैदान में उतरूंगा।

अन्य समाचार