मुख्यपृष्ठखेलकोहली पर नहीं लगेगा बैन?

कोहली पर नहीं लगेगा बैन?

आईपीएल २०२४ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली मस्तमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं, अक्सर उन्हें मैदान पर चिल करते हुए देखा गया है। लेकिन शनिवार को गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मैच के दौरान वे एक ऐसी हरकत कर बैठे, जिसका उन्हें भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ४ मई को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम ने आईपीएल २०२४ के ५२ वें मुकाबले की मेजबानी की, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। टॉस जीतकर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने गेंदबाजी का पैâसला किया, जो कि पहली पारी में उनके पक्ष में रहा। शुभमन गिल की टीम खराब बल्लेबाजी के चलते १९.३ ओवर में १४७ रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई। भागने के चक्कर में उनका ध्यान गेंद की तरफ नहीं गया और उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। हालांकि, उन्होंने क्रीज पर लौटने की कोशिश की थी, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई और वह विराट कोहली के थ्रो से नहीं बच पाए। शाहरुख खान को रन आउट कर देने के बाद किंग कोहली ने फ्लाइंग किस कर पैवेलियन वापिस भेजा। उनकी यही हरकत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर भारी पड़ सकती है, क्योंकि विराट कोहली से पहले ऐसा एक्शन कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा ने किया था, जिसके बाद आईपीएल नियमों का उल्लंघन करने पर उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था।

अन्य समाचार