मुख्यपृष्ठनए समाचारनीतीश कुमार `इंडिया' अलायंस जॉइन करेंगे? ...आरजेडी विधायक के बयान से मचा...

नीतीश कुमार `इंडिया’ अलायंस जॉइन करेंगे? …आरजेडी विधायक के बयान से मचा बवाल

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के दावे ने सियासी गलियारे में सनसनी मचा दी है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही नीतीश कुमार एक बार फिर भाजपा का गेम पलटने वाले हैं। उनका कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार `इंडिया’ अलायंस जॉइन करेंगे। उनका दावा किया है कि नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी और एनडीए का साथ छोड़ देंगे, जिससे भाजपा को भारी नुकसान होगा। लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र के इस दावे से बिहार सहित देश की राजनीति में एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री बेशक इस समय एनडीए के समर्थक हैं। उनके सहयोग से केंद्र में मोदी सरकार बनी है, लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं कि इंडिया गठबंधन को उनसे कुछ और ही उम्मीद है। ऐसे में अंदरखाने में बड़ा उलटफेर हो सकता है, जो हुआ तो भाजपा को बड़ी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। मोदी सरकार पर गिरने का खतरा मंडरा सकता है। पिछले १८ साल से नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी कब्जा जमाए रखा है। इस बार फिर नीतीश मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे, लेकिन अपनी पार्टी को बढ़त भी दिलाने का प्रयास करेंगे। ऐसे में नीतीश आरजेडी के साथ फिर से जा सकते हैं, ऐसी संभावना को नकारा नहीं जा सकता है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत की हैटिक भले ही लगा ली हो, लेकिन नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की मदद से मोदी सरकार ३.० केंद्र में आ पाई है। ऐसे में मोदी सरकार ३.० की राह आगे कितनी आसान होगी, यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा। लेकिन जोड़-तोड़ से बनी इस सरकार की कुर्सी किसी भी वक्त डगमगा सकती है, इसमें कोई दो राय नहीं है। अभी से ही एनडीए में प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू है। मोदी सरकार ३.० में तरजीह पाने को लेकर एनडीए के घटक दल दबाव बनाने लगे हैं। नीतीश कुमार की जदयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी ने भी डिमांड रखनी शुरू कर दी है।

भाजपा मुख्यमंत्री पद पर चाहती है खुद का कब्जा!
बिहार में अगले साल २०२५ में विधानसभा का चुनाव होना है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा या नहीं, अब इस पर चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने एक बयान देकर जेडीयू की दुखती नब्ज पर हाथ रख दिया है। चौबे ने कहा कि इस बार बिहार में लोकसभा चुनाव भाजपा के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगी और मुख्यमंत्री भी भाजपा का होगा। जिसके बाद बवाल मचना तय है। अश्विनी चौबे गुरुवार को भागलपुर में मीडिया को दिए बयान में बोल रहे थे। उनके बयान से स्पष्ट हो गया है कि बिहार की राजनीति में बदलाव आने वाला है। आने वाले वक्त में क्या कुछ बदलेगा, यह समय बताएगा। चौबे के इस बयान से ये साफ हो गया है कि अब भाजपा बिहार में मुख्यमंत्री पद पर भी खुद का कब्जा चाहती है।

 

अन्य समाचार