सामना संवाददाता / नई दिल्ली
हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आने के लिए जोर आइमाइश कर रही है। लेकिन पार्टी से टिकट न मिलने की वजह से बीजेपी में बगावत के सुर देखने को मिल रहे हैं। भाजपा के लिए ये बगावत आगामी हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भारी पड़ सकती है। सीटों पर सौ फीसदी जीत का दावा करनेवाली भाजपा फिसड्डी साबित हो सकती है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए मजबूती से मैदान में उतरी है। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार १० का आकंड़ा भी नहीं छू पाएगाी। एक इंटरव्यू के दौरान जब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है, `हरियाणा लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अलग-अलग तरीकों से वोट करता रहा है। अचंभा मत मानिएगा अगर बीजेपी १० सीटों का आंकड़ा भी न छू पाए।
इससे पहले वैâथल में एक सभा के दौरान सुरजेवाला ने दावा किया कि कांग्रेस भारी बहुमत से सत्ता में आएगी। सरकार बनने पर वैâथल जिले में एक विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। उन्होंने यहां तक कहा कि दो से ढाई साल के अंदर हम मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम पूरा कर लेंगे।