सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबादेवी मंदिर के पीछे स्कूल का आरक्षण बदलकर वहां १७ मंजिला पार्किंग बिल्डिंग बनाई जा रही है, जिससे मंदिर की महत्ता और सुंदरता में बाधा उत्पन्न हुई है। साथ ही घाती सरकार यहां अपनी ‘लाडला कॉन्ट्रैक्टर’ योजना को लागू करना चाह रही है, जबकि स्थानीय विधायक सौंदर्यीकरण के नाम पर क्षेत्र में दो पीढ़ी की दुकानों को बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं। हम इस तरह के सौंदर्यीकरण के खिलाफ हैं। ये बातें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने कहीं। मुंबादेवी मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में आदित्य ठाकरे ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हम यह मांग करते हैं कि यहां की यह भ्रष्ट पार्किंग परियोजना तुरंत हटाई जाए। इस कार पार्किंग को रद्द किया जाए और इस जगह को मंदिर का हॉल बनाने के लिए दे दी जाए। भक्तों के हित का खास ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि मुंबादेवी मुंबई की ग्राम देवता हैं और लाखों भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर परिसर में स्थित दुकानदार कई वर्षों से यहां व्यवसाय कर रहे हैं। हम उन्हें यहां से हटाने की योजना को सफल नहीं होने देंगे।