मुख्यपृष्ठनए समाचारगद्दारों को सिखाएंगे सबक! ...भिवंडी में समीक्षा बैठक में गरजे शिवसैनिक

गद्दारों को सिखाएंगे सबक! …भिवंडी में समीक्षा बैठक में गरजे शिवसैनिक

सामना संवाददाता / भिवंडी
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की तरफ से भिवंडी में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जहां पर प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में मौजूद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पूर्व सांसद विनायक राऊत ने कहा कि शिवसैनिक भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में गद्दारों को सबक सिखाने के लिए तैयार है और यहां के गद्दारों को तब तक चैन नहीं मिलेगा, जब तक उनके बंगले में उनके भूत दफन नहीं हो जाते हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण सभी दलों की ओर से विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा बैठकों का दौर जारी है। विनायक राऊत ने भिवंडी के अजय नगर इलाके में स्थित शिवसेना मध्यवर्ती कार्यालय में भिवंडी-पूर्व, भिवंडी-पश्चिम, भिवंडी ग्रामीण, शाहपुर, कल्याण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के शिवसैनिक पदाधिकारियों, शिवसैनिकों से चुनाव को लेकर समीक्षा की। इस मौके पर विनायक राऊत ने कहा कि भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शिवसैनिक पदाधिकारियों में उत्साह है। सभी पदाधिकारियों से बात करते हुए मैंने यह दृढ़ संकल्प देखा है कि वे हर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारों को चुनना चाहते हैं। भिवंडी-पूर्व विधानसभा क्षेत्र पूरे लोकसभा क्षेत्र में शिवसैनिकों का मुख्य आधार निर्वाचन क्षेत्र है और सभी की मांग है कि यहां रूपेश म्हात्रे का निर्वाचन क्षेत्र होना चाहिए। पूर्व सांसद विनायक राऊत ने आखिरकार भिवंडी ग्रामीण और कल्याण पश्चिम के गद्दारों को उनके ही बंगले में दफनाने का संकल्प व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि सभी शिवसैनिकों की भावनाओं से शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे को अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर भिवंडी लोकसभा संपर्कप्रमुख पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे, वरिष्ठ नेता कृष्णकांत कोंडलेकर, जिला ग्रामीणप्रमुख विश्वास थले, शहर जिलाप्रमुख मनोज गगे उपस्थित थे।

अन्य समाचार