मुख्यपृष्ठखेलक्या कप्तान करेंगे कमाल,जसप्रीत दिलाएंगे जीत!

क्या कप्तान करेंगे कमाल,जसप्रीत दिलाएंगे जीत!

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम १८ अगस्त से आयरलैंड से ३ मैचों की टी२० सीरीज में भिड़ेगी। बुमराह इस दौरे से टीम में वापसी करेंगे। चोट की वजह से लगभग एक साल से टीम इंडिया से दूर बुमराह की अगुआई वाली टीम में युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो इंटरनेशनल स्टेज पर चमक बिखेरने को तैयार हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद अब टीम इंडिया जल्द ही आयरलैंड के दौरे पर जानेवाली है। टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच १८, २० और २३ अगस्त को टी२० सीरीज के मैच खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है। वह दूसरी बार भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। अब यह देखना बीहद दिलचस्प होगा कि क्या बुमराह कप्तान बनकर कमाल दिखाने में कामयाब हो भी पाएंगे या नहीं…? बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी२० सीरीज का लाइव प्रसारण वायकॉम-१८ पर होगा।
आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

अन्य समाचार