– कहा, कम उम्र के लोग ऐसे अपराध करते हैं
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र के बदलापुर में दो स्कूली बच्चियों से यौन शोषण के मामले को लेकर लोगों में गुस्सा है। लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विधायकों में इस घटना को लेकर बिलकुल भी गंभीरता नहीं है। यही वजह है कि उनके बोल बिगड़े हुए हैं। इस मामले पर मचे सियासी बवाल के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विधायक ने आपत्तिजनक बयान दिया है।
एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा कि मैंने आंदोलन देखे हैं। जिन लोगों की कम उम्र रहती है, उनमें इस तरह के अपराध की प्रवृत्ति रही है। लोग कह रहे हैं कि सरकार ने किया है। अब क्या महाराष्ट्र के सभी स्कूलों पर मुख्यमंत्री पहरा देंगे? या एसपी उनके घर पर जाकर बैठेंगे या फिर आरोपी फोन करके कहेगा की मैं बलात्कार कर रहा हूं, मुझे आकर पकड़ो? उन्होंने कहा कि घटनाएं होती रहती हैं, उसके लिए सिस्टम है। पुलिस काम नहीं करेगी तो सीबीआई या एसआईटी करेगी। ऐसी घटना पर राजनीति करने से अच्छा यह है कि उस जालिम को सजा वैâसे मिले, इसकी कोशिश सभी को करनी चाहिए। ऐसी कोशिश महाराष्ट्र में होते नजर नहीं आ रही है, कोई घटना होती है तो राजनीति शुरू हो जाती है।
बता दें कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया था। कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनी और अदालत ने आरोपी अक्षय शिंदे को चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पीड़ित परिवार की तरफ से पेश हुए वकील प्रियेश जाधव ने हस्तक्षेप याचिका दायर कर आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा ६ जोड़ने की मांग की थी, जिसे अब पुलिस ने जोड़ दिया है।