मुख्यपृष्ठनए समाचारभारत लाया जाएगा जाकिर नाईक? ...मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम ने मांगा...

भारत लाया जाएगा जाकिर नाईक? …मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम ने मांगा सबूत

-२०१७ में मलेशिया भाग गया था नाईक
– नफरती भाषणों के जरिए धार्मिक कट्टरता फैलाने के आरोप

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मलेशियाई प्रधानमंत्री ने संकेत दिया कि उनकी सरकार विवादास्पद इस्लामी धर्म प्रचारक जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण के भारत के अनुरोध पर विचार कर सकती है, बशर्ते कि वह उसके खिलाफ सबूत मुहैया कराए।
उन्होंने कहा कि वैसे कल वार्ता के दौरान भारतीय पक्ष द्वारा इस मुद्दे को नहीं उठाया गया था। नाईक भारत का वांछित है और उस पर मनी लॉन्ड्रिंग और नफरती भाषणों के जरिए धार्मिक कट्टरता पैâलाने के आरोप हैं। वह २०१६ में भारत से चला गया था। महाथिर मोहम्मद के नेतृत्ववाली पिछली सरकार ने उसे मलेशिया में स्थायी निवास की अनुमति दी थी। बता दें कि मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भारत दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी। एक कार्यक्रम में पीएम अनवर इब्राहिम से विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण के बारे में सवाल पूछा गया। इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘अगर नाईक के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मुहैया कराए जाएंगे तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।’

 

अन्य समाचार