मुख्यपृष्ठखेलहारी बाजी को जीतना... सिंह इज किंग! रिंकू ने जड़े छक्कों पर...

हारी बाजी को जीतना… सिंह इज किंग! रिंकू ने जड़े छक्कों पर छक्के

आईपीएल २०२३ में कोलकाता नाइट राइटर्स के रिंकू सिंह ने इतिहास रचते हुए अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। यह एक ऐसा मैच साबित रहा, जहां इस सीजन की पहली हैट्रिक भी जीत दिलाने में नाकाम रही वहीं आखिरी ओवर में धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने लगातार ५ छक्कों के साथ मैच खत्म किया। वेंकटेश अय्यर, विजय शंकर, राशिद खान जैसों के जबरदस्त प्रदर्शन ने पहले ही इस मैच को चमका दिया था लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी ५ गेंदों में ५ छक्के ठोककर सबकी चमक फीकी की और अपना नाम रोशन कर दिया। गुजरात और कोलकाता के बीच होने वाले महामुकाबले ने आखिरी ओवर में सभी को तब हैरान कर दिया, जब रिंकू सिंह ने लगातार ५ छक्के जड़ दिए और हारा हुआ मैच अपनी टीम कोलकाता के पाले में डाल दिया। इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने विकेटों की हैट्रिक लेकर मैच को गुजरात के पाले में किया था लेकिन रिंकू सिंह ने छक्कों पर छक्के जड़कर मैच का रुख ही बदल डाला। बता दें कि रिंकू सिंह की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने चैंपियन गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर २०४ रन बनाए। रिंकू सिंह ने आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर केकेआर को तीन विकेट से यादगार जीत दिला दी। वे २१ गेंद में ४८ रन पर नाबाद रहे। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा ८३ रन बनाए। गुजरात के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने १७वें ओवर में हैट्रिक विकेट लिया। उन्होंने चार ओवर में ३७ रन देकर तीन सफलता हासिल की। गौरतलब है कि गुजरात के स्टैंड इन वैâप्टन राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का पैâसला लिया था।

अन्य समाचार