बहराइच में एक बार फिर से खूंखार भेड़िए का आतंक देखने को मिला। यहां के लोधन पुरवा गांव में आदमखोर भेड़िए ने गुरुवार रात १० साल के संगम को निशाना बनाया और गले और चेहरे पर हमला कर घायल कर दिया। घर वालों ने बताया कि किस तरह भेड़िया जंगल के रास्ते आया और घर के अंदर जा रहे संगम को पर हमला कर दिया। गांव वालों के शोर मचाने पर भेड़िया वापस जंगल में भाग गया। १० साल के संगम की बहन ने कहा कि यहां स्ट्रीट लाइट लगी है, लेकिन जलती नहीं है। इसी अंधेरे का फायदा उठाकर भेड़िए ने हमला किया। इस गांव में सुबह करीब ९ बजे दो और हमले हुए, लेकिन ये हमला एक कुत्ते ने किया जिसे गांव वाले भेड़िया बता रहे थे। गांव वालों ने उसे डंडों से पीट-पीटकर खत्म कर दिया। पीड़ित संगम ने बताया को वो रात ९ बजे शौच के लिए गया था कि तभी अचानक भेड़िए ने उस पर हमला कर दिया। मगर किस्मत से उसकी चीखें सुनकर गांव वाले जमा हो गए और भेड़िया शोर सुनकर भाग गया। संगम की ताई ने बताया कि भेड़िया काफी बड़ा था। वो देखने में चितकबरे रंग का था और उसका मुंह लाल सा था।