– बिहार में भी भेड़ियों ने किया ग्रामीणों को लहुलुहान
सामना संवाददाता / लखनऊ
बच्चा हो या बूढ़ा… इन दिनों बहराइचवासी हर पल खौफ के साये में जी रहे हैं। यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन भेड़िया बहराइच वासियों को अपना शिकार बना रहा है। अब भेड़ियों के सथ-साथ सितारों ने भी लोगों के भीतर खौफ पैदा कर दिया है और यूपी की भाजपा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इसी बीच खबर है कि बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बीच सुलतानपुर में सोमवार रात मां के साथ सो रही २ माह की एक बच्ची को सियार उठा ले गया और नोच-नोचकर मार डाला। बच्ची के पिता के मुताबिक, बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग दौड़े तो सियार घर से ५० मीटर की दूरी पर बच्ची को छोड़कर भाग गया। आए दिन होनेवाले हमलों ने योगी सरकार पर सवालिया निशान पैदा कर दिए हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भेड़िए और सियार को पकड़ने में योगी सरकार पूरी तरह से हार गई है।
बता दें कि बहराइच के बाद बिहार के गया में भेड़ियों का आतंक फैल रहा है। बिहार के गया में भी भेड़ियों के इंसानों पर हमला करने के मामले सामने आए हैं। मकसूदपुर में भेड़ियों ने अब तक ४ ग्रामीणों को लहूलुहान कर दिया है जबकि मवेशियों पर भी हमला किया है। एक स्थानीय महिला ने बताया कि भेड़ियों के डर से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
आदमखोर भेड़ियों को गोली मारने का फरमान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में आतंक का सबब बने आदमखोर भेड़ियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है। बकौल रिपोर्ट्स, पिछले २ माह में भेड़ियों के हमलों में ८ बच्चों सहित ९ लोगों की मौत हुई है। वन विभाग ने ४ भेड़ियों को पकड़ लिया है और अन्य की तलाश में जुटा है।