मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक मुर्दा शख्स के जिंदा होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, एक महिला के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही रही थीं, तभी पास में खड़े लोगों को महिला के हाथ-पैर हिलते दिखाई दिए व बॉडी पर पसीना दिखाई दिया तो मौके पर मौजूद परिजन सहित रिश्तेदार व मुक्तिधाम पर मौजूद लोग चौक गए। वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। तत्काल महिला को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
शहर की शांति नगर कॉलोनी में रहनेवाले डीईओ कार्यालय में काम करनेवाले रविंद्र श्रीवास्तव की ५६ वर्षीय पत्नी अनीता पिछले कुछ दिन से बीमार चल रही थीं। गुरुवार की रात अचानक से अनीता की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो स्वजन उन्हें अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सुबह महिला के अंतिम संस्कार के लिए उसे मुक्तिधाम ले जाया गया।