मुख्यपृष्ठनए समाचारबस की टक्कर से महिला की मौत...गुस्साए नागरिकों ने की बस की...

बस की टक्कर से महिला की मौत…गुस्साए नागरिकों ने की बस की तोड़फोड़

प्रेम यादव / भायंदर

मीरा-भायंदर परिवहन की एक बस ने भायंदर-पूर्व के बस स्टॉप पर खड़ी महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए नागरिकों ने बस में तोड़फोड़ कर दी।
घटना तब हुई, जब भायंदर-पूर्व के बस डिपो पर मीरा-भायंदर परिवहन की बस यात्रियों को लेने के लिए खड़ी थी। बस यात्रियों के बैठने के बाद जैसे ही बस चलने लगी, सामने खड़ी महिला को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान दुर्गादेवी बिस्ट (उम्र 58) के रूप में हुई है। हादसे के बाद महिला का शव भायंदर-पश्चिम के पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल ले जाया गया।

अन्य समाचार