मुख्यपृष्ठनए समाचारचेन स्नेचिंग के दौरान बाइक से गिरी महिला ...कंधे की हड्डी टूटी

चेन स्नेचिंग के दौरान बाइक से गिरी महिला …कंधे की हड्डी टूटी

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर स्थित रामकोला थाना क्षेत्र के धर्म समधा के समीप सोमवार को तीन बजे स्टेट बैंक से अपने घर इंदरसेनवा अपने पति के साथ बाइक पर जा रही ५३ वर्षीय महिला के गले से बाइक सवार चेन स्नेचर चेन खींचकर फरार हो गए। इस दौरान महिला बाइक से गिर कर घायल हो गई। कंधे में फ्रैक्चर होने की वजह से रामकोला सीएचसी से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
रामकोला थाना क्षेत्र के इंदरसेनवा गांव निवासी संजय शुक्ला अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ स्टेट बैंक की शाखा में आए थे। बैंक में कार्य निपटाने के बाद वह बाइक से वापस अपने घर इंदरसेनवा जा रहे थे। रास्ते में धर्म समधा के समीप बाइक के पीछे से आ रहे दो चेन स्नेचरों ने झपट्टा मारकर उनकी पत्नी के गले से चेन छीन ली। इसके चलते महिला बाइक से नीचे गिर गई। चेन स्नेचर चेन लेकर फरार हो गए। घायल महिला को परिजन रामकोला सीएससी पर इलाज कराने के लिए लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने एक्सरे कराया तो कंधे में फ्रैक्चर पाया गया। महिला का इलाज सीएचसी में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष एसपी राय पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और अपराधियों को तलाश शुरू कर दी।

इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सघन जांच शुरू कर दी है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार