मंगलेश्वर, (मुन्ना) त्रिपाठी
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के चलते 20 हज़ार यूपी के बदमाशों के नंबर सर्विलांस पर लगे थे, इस हत्याकांड को लेकर एसटीएफ पूरी तरह से अलर्ट है। सर्विलांस पर इन्हीं में से दो बदमाशों के नंबर पर कुछ हलचल हुई और एसटीएफ ने हत्या से पहले ही महिला शूटर और इसके प्रेमी को गिरफ्तार, कर साजिश को नाकाम कर दिया।
झूंसी थाने में महिला कविता और उसके प्रेमी सुरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसटीएफ और झूंसी थाना पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की सुपारी लेने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। महिला और उसके प्रेमी ने हत्या की सुपारी दिए जाने की बात कबूल कर ली है। अभियुक्तों से पूछ-ताछ की गई तो अभियुक्त सुरेंद्र सिंह ने कबूल किया कि मैं एचसीएल कंपनी नोएडा में साफ्टवेयर इंजीनियर की जाॅब करता हूं तथा लाॅकडाउन के बाद से वर्क फ्राॅम होम के तहत अपने घर से ही जाॅब कर रहा हूं। करीब 02 वर्ष पहले मेरी मुलाकात कविता सिंह से हुई जो सुल्तानपुर जनपद की रहने वाली है तभी से हम दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा है। मोबाइल से व व्हाट्सअप के माध्यम से हम लोगों की बातचीत होती है। कविता सिंह व मैं दोनों शादीशुदा हैं। हमारे प्रेम प्रसंग की जानकारी कविता सिंह के पति सुनील कुमार सिंह व मेरी पत्नी दिव्या सिंह को हो गयी जिसके कारण सुनील कुमार सिंह द्वारा काफी अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था। इस कारण कविता सिंह के कहने पर मैं इनके पति सुनील कुमार सिंह को रास्ते से हटाना चाहता था तथा इस काम के लिए मैंने अपने गांव मिरईपुर के सुभाष पासी व मनोज पासी निवासी ग्राम फुलहा हनुमानगंज, थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज व सौरभ पाठक निवासी गढ़वा सैदाबाद थाना हंडिया जनपद प्रयागराज से सम्पर्क किया तथा सुभाष पासी को 02 लाख रुपया नकद व खाते के जरिये दे चुका हूं। कविता सिंह के पति सुनिल कुमार सिंह गाजियाबाद में रहकर नौकरी करते हैं। होली के समय पर झूंसी अपने परिवार के पास आये हैं तथा आज उनको संगम एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ना है। यह सूचना मुझे कविता सिंह ने दी थी तथा उसी के अनुसार आज घर से निकलने के बाद सुनील की हत्या करने की योजना बनाईं गई थी। हम लोग शूटरों मनोज पासी, सुभाष पासी व सौरभ पाठक का इंतजार कर रहे थे जो यहां आने वाले थे। उपरोक्त पकड़े गये दोनों व्यक्ति इस को हत्या कराने की साजिश रचने में संलिप्त हैं।