‘स्त्री २’ ने चार दिनों में ही २०० करोड़ बटोर लिए हैं। इस फिल्म की सक्सेस पार्टी में कई सितारे नजर आए, जिनमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, वरुण धवन और अपारशक्ति खुराना शामिल थे। यहां कैमरे के एक प्रâेम में निमृत कौर और तमन्ना भाटिया नजर आ रही हैं।