सामना संवाददाता / मुंबई
लालबाग के पेरू कंपाउंड इलाके से एक महिला का शव प्लास्टिक बैग से बरामद किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने महिला की बेटी पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। डीसीपी प्रवीण मुंधे ने बताया कि लालबाग इलाके में महिला की डेडबॉडी प्लास्टिक की थैली में मिली। उसकी पुत्री को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।