यूपी की २२ वर्षीय एक महिला के लिए मेटा एआई मसीहा बन गया। दरअसल, महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके बाद मेटा एआई ने तुरंत पुलिस को खुदकुशी का अलर्ट भेजा, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला की जान बचा ली। मिली जानकारी के अनुासर, मेटा एआई के सहयोग से लगभग डेढ़ साल में यूपी पुलिस ४६० से अधिक लोगों की जान बचाने में कामयाब रही है।
यूपी पुलिस के अधिकारी ने बताया कि लखनऊ के निगोहा पुलिस स्टेशन के तहत सुल्तानपुर रोड पर एक छोटे से गांव की रहने वाली २२ वर्षीय महिला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया। महिला ने जो वीडियो शेयर किया उसमें व कुर्सी पर खड़ी नजर आ रही है। पंखे पर लाल रंग के एक दुपट्टे का फंदा भी नजर आ रहा है, जिससे जाहिर होता है कि महिला आत्महत्या की तैयारी कर रही है। महिला ने जैसे ही वीडियो शेयर किया, वैसे ही तुंरत मेटा एआई ने पुलिस को अलर्ट भेज दिया। सुसाइड अलर्ट मिलने पर निगोहा थाने की पुलिस टीम हरकत में आई और अलर्ट में बताए गए पते पर पहुंची और उसे बचाया।