लो अब इनकी भी सुन लो…! ये पाकिस्तानी भी ना…कभी-कभी कुछ ऐसे बेतुके बयान बोल जाते हैं कि लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि भला कोई ऐसा वैâसे बोल सकता है? अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान सईद अनवर के बयान को ही ले लीजिए। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान में तलाक के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं, क्योंकि औरतों को कमाने का मौका दिया जा रहा है। तबसे घरों में क्लेश हो रहे हैं। अपने बयान में उन्होंने कुछ क्रिकेटर्स का भी नाम लिया है। अपने समय के महान क्रिकेटर रहे सईद अनवर की ऐसी बातें सुनकर फैंस भी काफी आहत हैं। उन्हें इस बयान के लिए आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पूर्व खिलाड़ी ने इस दौरान यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शॉन टैट और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी उनसे बदलते हुए दौर को सही करने के लिए बातचीत कर चुके हैं। बता दें कि ५५ साल के सईद अनवर ने पाकिस्तान की ओर से ५५ टेस्ट और २४७ वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सईद अनवर को अपने समय के बेस्ट सलामी बल्लेबाक में गिना जाता था।