मुख्यपृष्ठग्लैमरमहिलाएं मांगें ‘एनिमल' लवर

महिलाएं मांगें ‘एनिमल’ लवर

हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। इसमें रणबीर ने एक्शन में तो जानवर सरीखा जान डाला ही है, रोमांटिक सीन में भी एक अलग ही अंदाज नजर आया। अब अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने एक इंटरव्यू के दौरान ‘एनिमल’ रणबीर पर बात करते हुए कहा, ‘उसमें हिंसा और महिलाओं के प्रति द्वेष था।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि, कई महिला दर्शक ऐसी भी थीं जिन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि उनका प्रेमी उनसे (रणबीर के किरदार जैसा) वैसा प्यार करे…इसलिए उसकी सफलता को नकार नहीं सकते।’ अब जब सैफ की मम्मी ऐसा कह रही हैं तो फिर सही ही होगा।

अन्य समाचार