सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कभी-कभी अत्यधिक खुशी भी मौत का कारण बन जाती है। कुछ ऐसी घटना सिंगापूर में हुई, जहां एक शख्स ने जुए में करीब ३३ करोड़ रुपए की धनराशि जीती। लेकिन उसी समय खुशी के कारण उस शख्स को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि अज्ञात विजेता वैâसीनो में नियमित रूप से आता था। उसने एक हाई-स्टेक गेम के दौरान जीवन बदलने वाला जैकपॉट हासिल किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही उसे एहसास हुआ कि उसने ३३ करोड़ की बड़ी धनराशि जीत ली है, वह इतना ज्यादा खुश और उत्साहित हुआ कि सह नहीं पाया। खुशी के कारण आदमी गिर पड़ा, जिसके बाद वैâसीनो स्टाफ ने आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को कॉल किया। काफी प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। आदमी की मौत का कारण अत्यधिक उत्तेजना के कारण हुई हृदयगति रुकना बताया गया। इस घटना के बाद से वहां मौजूद अन्य लोग स्तब्ध रह गए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वायरल हो रहा है।