श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद मुंबई में छुट्टियों का आनंद ले रहे श्रेयस अय्यर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पैंâस को ऑटोग्राफ देते हुए वो एक गरीब महिला की भी मदद करते हैं। श्रेयस का यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब श्रेयस अय्यर अपनी कार की तरफ जा रहे होते हैं, तभी कुछ पैंâस उन्हें ऑटोग्राफ और फोटो के लिए घेर लेते हैं। इन प्रशंसकों के इर्द-गिर्द एक गरीब महिला लगातार श्रेयस अय्यर से मदद मांगती हुई दिखाई दे रही है। अपने इर्द-गिर्द मौजूद प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देनेवाले श्रेयस कुछ पैसे देकर उस महिला की मदद करते हैं।