मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगीराज में अजूबा ! ...अपनी ही सरकार में भाजपाइयों ने घेरी देहात...

योगीराज में अजूबा ! …अपनी ही सरकार में भाजपाइयों ने घेरी देहात कोतवाली

वीडियो बना रहे कार्यकर्ताओं की क्लिप मोबाइल छीन कर किया डिलीट
युवक की संदिग्ध मौत का मामला
विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
यूपी के योगीराज में मंगलवार को अजूबा दिखाई दिया। सुल्तानपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्याकर शव फेंके जाने के एक मामले में भाजपाई अपनी ही पार्टी के राज में पुलिस की भूमिका से नाराज हो उठे और देहात कोतवाली घेर निष्पक्ष जांच व आरोपियों का पता लगाकर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

वाकया सोमवार की देर शाम प्रकाश में आया। देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अभियाकलां गांव में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला।जिसकी शिनाख्त सूबेदार वर्मा पुत्र केदारनाथ वर्मा निवासी अलहदादपुर के रूप में की गई। जब मृत युवक के परिवारीजनों को इसकी सूचना मिली तो शोकसंतप्त पिता ने बताया कि उनका पुत्र एक टेंट हाउस में काम करता था और प्रतिदिन की तरह सुबह नौ बजे टेन्ट हाउस पर कार्य करने के लिये निकला था। रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि उसका शव अभियकलां में पड़ा है। देखने से ऐसा प्रतीत हुआ कि उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। मृत्यु की वजह को लेकर कोई सही जानकारी नहीं पुलिस और न ही टेंट हाउस वालों से मिल सकी। ऐसा लगता है कि उसकी हत्या की गई है।

वहीं युवक की संदिग्ध मौत के मामले ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया। दर्जनों की संख्या में भाजपाई देहात कोतवाली जा पहुंचे। सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने पूरे मामले की विशेष जांच व हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। भाजपा नेताओं ने कहा मृतक युवक के सीने, हाथ समेत पूरे शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोट के निशान है। जिससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या की गई । देहात कोतवाली पहुंचने वाले भाजपाइयों में मंडल महामंत्री अशोक वर्मा, मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह, मंडल प्रभारी व पूर्व जिला महामंत्री डॉ संतोष सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। इस दौरान कोतवाली परिसर में गहमा गहमी रही। पता चला है कि वीडियो बना रहे कई ग्रामीणों के फोन छीनकर पुलिस ने क्लिप डिलीट कर दिया। हालांकि बॉडी का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी चल रही। जिससे परत दर परत घटना की सच्चाई बाहर आ सकती है। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा ने मांग की कि पुलिस वादी का मुकदमा तत्काल दर्ज करे और पूरे मामले की गहन जाँच हो जिससे दोषी व्यक्ति पर कठोर कानूनी कार्रवाई हो सके।

अन्य समाचार