वर्ड वॉर

भारतीय टीम से बाहर चल रहे ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का इस साल फरवरी के महीने में पब का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तब पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त की झड़प सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्त से हो गई थी। इस घटना ने इतना ज्यादा तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों ने ही एफआईआर दर्ज कराई थी। दरअसल, सपना ने पृथ्वी से सेल्फी का अनुरोध किया था, जिसे इस बल्लेबाज ने मान लिया था। हालांकि, बाद में जब गिल के दोस्त ने एक और सेल्फी का अनुरोध किया तो शॉ ने इनकार कर दिया था। बाद में आरोप लगाया गया कि इसके बाद गिल और उनके दोस्त ने शॉ का पीछा किया और जब शॉ वहां नहीं मिले तो इन्होंने क्रिकेटर की कार के साथ तोड़फोड़ की। पृथ्वी के शिकायत करने पर सपना गिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन फिर वह जमानत पर छूट गई थीं। हालांकि, हाल ही में मुंबई पुलिस गिल ने शॉ के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया था तो वहीं पृथ्वी के वकील ने अदालत से पब में हुए झगड़े की सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की इजाजत मांगी थी। फुटेज में सपना गिल सोफे पर बैठी हुई थीं। जब वर्ड वॉर शुरू हुआ और हालात खराब हो गए तो गिल इसमें शामिल हो गर्इं। इसके बाद दोस्तों को पृथ्वी को नियंत्रित करते हुए देखा जा सकता है।

अन्य समाचार

पहला कदम