खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व ‘मिस यूनिवर्स’ सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने पैंâस को बताया था कि वे हार्ट अटैक का सामना कर खुद को फिट करने में लगी हैं। इस दौरान सुष्मिता ने खुद का और अपनी डाइट का अच्छे से ध्यान रखा और धीरे-धीरे उनकी रिकवरी हो रही है। अब एक्ट्रेस एक बार फिर काम पर लौट चुकी हैं। दरअसल, एक्ट्रेस को गुरुवार रात मुंबई में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर देखा गया। एक्ट्रेस ने इस दौरान पैपराजी के लिए स्माइल के साथ जमकर पोज भी दिए। सुष्मिता फिलहाल वेब सीरीज `आर्या’ और फिल्म ‘ताली’ की शूटिंग में बिजी हैं। ‘ताली’ ट्रांसवुमन गौरी सावंत की बायोपिक है और इसमें सुष्मिता सेन लीड रोल में हैं। खैर, सुष्मिता सेन को इसी प्रोजेक्ट के लिए एक डबिंग स्टूडियो में स्पॉट किया गया था।