मुख्यपृष्ठअपराधघाव : सबसे बड़ा रुपैया! पति के दोस्त को बनाया बीवी ने...

घाव : सबसे बड़ा रुपैया! पति के दोस्त को बनाया बीवी ने यार

जितेंद्र मल्लाह

  • प्रॉपर्टी पर पूरे नियंत्रण के लिए सास का भी किया कत्ल
  • २००० पन्नों में दर्ज हुई सांताक्रूज डबल मर्डर की दास्तान

सांताक्रूज में करीब साल भर पहले हुए बहुचर्चित डबल मर्डर मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट-९ ने हाल ही में लगभग २००० पन्नों की चार्जशीट दायर की थी, जिसमें पुलिस ने रिश्तों के खून की पूरी दास्तान दर्ज की है। गारमेंट व्यवसाई की पत्नी और दोस्त ने स्लो पॉइजन के जरिए उक्त वारदात को अंजाम दिया था। विवाहेत्तर संबंधों के कारण अंजाम दिए गए इस दोहरे हत्याकांड में मृतक की पत्नी और दोस्त ने एक तीर से दो निशाना साधने का प्रयास किया था। नाजायज संबंधों में बाधा बन रहे पति को हटाकर उसकी पूरी प्रॉपर्टी पर अपना नियंत्रण और प्रेमी के साथ जीवन बिताना इसके पीछे का मुख्य मकसद था। लेकिन डॉक्टरों की सतर्कता के कारण उनका राजफाश हो गया।
सांताक्रूज में रहनेवाले ४६ वर्षीय कुमारकांत शाह (बदला हुआ नाम) को पेट में दर्द की शिकायत के कारण २७ अगस्त, २०२२ को अंधेरी के एक निजी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया था। वहां लाभ न होने पर उन्हें ३ सितंबर को दक्षिण मुंबई स्थित बॉम्बे अस्पताल में ले जाया गया, जहां १९ सितंबर को उनकी मौत हो गई। दवाइयों का असर न होने की बात इलाज करनेवाले डॉक्टरों को असामान्य लगी इसलिए उन्होंने मृत कुमारकांत के खून का हैवी मेटल टेस्ट कराने का निर्णय लिया। हैवी मेटल टेस्ट की रिपोर्ट में कुमारकांत के खून में आर्सेनिक और थैलियम की मात्रा सामान्य से कई सौ गुना अधिक पाई गई। दाल में काला लगने पर डॉक्टर ने आजाद मैदान पुलिस को मामले की सूचना दे दी। आजाद मैदान पुलिस ने बाद में मामला सांताक्रूज पुलिस को जांच के लिए भेज दिया था।
बहन के बयान से रडार पर आई बीवी
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मामले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की यूनिट-९ के अधिकारियों को मृत कुमारकांत की बहन अनीता (काल्पनिक नाम) से पता चला कि पेट में दर्द की शिकायत के बाद इसी तरह दो सप्ताह पहले (१८ अगस्त को) कुमारकांत की मां सुशीला देवी (काल्पनिक नाम) की भी मौत हुई थी। पुलिस को ये भी पता चला कि कुमारकांत की उसकी पत्नी किंजल (काल्पनिक नाम) से पटती नहीं थी इसलिए वह काफी समय पहले अलग रहने लगी थी। लेकिन करीब ६ महीने पहले वह अचानक लौट आई और रसोई में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी दिखाने लगी थी। अनीता ने ये भी बताया कि अस्पताल में रहने के दौरान किंजल कुमारकांत के पैसे, प्रॉपर्टी, बैंक अकाउंट आदि के बारे में जानकारी जुटा रही थी तथा मौत के बाद वह कुमारकांत के बीमा आदि के बारे में जानकारी जुटाने लगी। हैवी मेटल टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर कुमारकांत को खाने में आर्सेनिक और थैलियम दिए जाने की आशंका डॉक्टरों ने जताई थी। इसलिए कुमारकांत की बीवी पुलिस के रडार पर आ गई।
कॉल रिकॉर्ड ने खोला काला चिट्ठा
पूछताछ के दौरान पुलिस को किंजल का बर्ताव एकदम अजीब लगा। पति की मौत का उस पर कोई प्रभाव नहीं दिखा। इसलिए पुलिस ने किंजल का कॉल रिकॉर्ड निकलवाया, जिसमें उसके एक नंबर पर बहुत ज्यादा संपर्क में होने का खुलासा हुआ। उक्त नंबर कुमारकांत के बचपन के दोस्त हिम्मत जैन (काल्पनिक नाम) का था। हिम्मत भी गारमेंट व्यवसाई ही था। एक ही बिजनेस और बचपन का दोस्त होने के कारण वह कुमारकांत के घर आता जाता था। उसी दौरान करीब ८ साल पहले किंजल उसके प्रेम जाल में फंस गई।
जानेमन के लिए जीवन साथी का कत्ल
बताया जाता है कि कुमारकांत को हिम्मत और किंजल के संबंधों की भनक लगी तो घर में कलह होने लगी। इस वजह से किंजल अलग रहने लगी थी। वह तलाक लेकर हिम्मत से विवाह करना चाहती थी लेकिन कुमारकांत ने तलाक देने से इंकार कर दिया। दूसरी ओर हिम्मत का बिजनेस उतना अच्छा नहीं चल रहा था इसलिए प्यार और पैसे की खातिर दोनों ने कुमारकांत को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। कुमारकांत की कंपनी में किंजल और सुशीला भी डायरेक्टर थीं। इसलिए कंपनी पर पूरा नियंत्रण पाने के लिए उन्होंने कुमारकांत और सुशीला को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
पंजाब से मंगाया आर्सेनिक-थैलियम
उन्होंने अतीत में दिल्ली व दूसरी जगहों पर आर्सेनिक के जरिए हुई हत्या के बारे में सुन रखा था। इसलिए पंजाब और भायखला के डीलरों से आर्सेनिक व थैलियम की ऑनलाइन खरीदी करने के बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का अनुमान है कि कुमारकांत से पहले आर्सेनिक का प्रयोग सुशीला देवी पर किया था। हालांकि, उनका अंतिम संस्कार कर दिए जाने के कारण पुलिस उस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं जुटा सकी है। लेकिन परिस्थिति जन्य साक्ष्यों और कुमारकांत के मर्डर मामले में ७९ गवाह, हैवी मेटल टेस्ट रिपोर्ट आदि सबूतों के आधार पर पुलिस अपना केस मजबूत होने का दावा कर रही है।

अन्य समाचार