७ साल में ७५ साल के बराबर कर डाला भ्रष्टाचार
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश को ७५ साल में जितना नहीं लूटा गया, उससे ज्यादा तो भाजपा ने ७ साल में लूटा है। केजरीवाल ने कहा कि वाह रे भाजपा शासन तेरा खेल, विपक्ष के नेताओं को हो रही है जेल।
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद मोदी, अडानी को बचाने में लगे हैं। अगर जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी की जांच हुई तो अडानी नहीं, मोदी जी डूबेंगे। ‘आप’ नेता ने कहा, मोदी जी ने अपने परिवार वालों, राजनीतिक गुरु, भाइयों के लिए कुछ नहीं किया। अडानी पर इतने मेहरबान क्यों? दोस्त होते तो अब तक साइड कर दिया होता। मोदी जी हिंडनबर्ग के बाद अडानी को बचाने में लगे हैं। ईपीएफ का पैसा अडानी को दे रहे हैं। कुछ तो गड़बड़ है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नेताओं को पैसों की जरूरत नहीं, हवस होती है। जिस दिन अडानी दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी बना था, उस दिन अडानी नहीं, मोदी दूसरे सबसे अमीर आदमी बने थे। मोदी जी प्रधानमंत्री तो बन गए अब वे दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनना चाहते हैं।
सारा पैसा मोदी जी का
केजरीवाल के मुताबिक, उन्हें एक भाजपा नेता ने बताया कि अडानी सिर्फ प्रâंट पर है, सारा पैसा मोदी जी का लगा है। अडानी को तो १०-२० फीसदी कमीशन मिलती है। वो मोदी के मैनेजर हैं। इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि इसलिए मोदी जी जेपीसी की जांच नहीं करवाते, अगर जांच हुई तो अडानी नहीं, मोदी जी डूबेंगे।
लोगों को पता नहीं, जीएसटी क्या होता है?
पीएम मोदी ने दावा किया था कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म होगा, लेकिन नहीं हुआ। इस वजह से देश की अर्थव्यवस्था १० साल पीछे चली गई। आज वे पढ़े-लिखे होते तो जीएसटी सही से लागू होता। लोग जानते ही नहीं हैं कि जीएसटी होता क्या है। पीएम ने ६० हजार सरकारी स्कूल बंद किए। अगर वे पढ़े-लिखे होते तो शिक्षा की कीमत पता चलती।