मुख्यपृष्ठनए समाचारवाह रे, गोलकरी! ...पीएम की उम्र पर गुगली दे गए मंत्रीजी

वाह रे, गोलकरी! …पीएम की उम्र पर गुगली दे गए मंत्रीजी

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मोदी सरकार में लगातार तीसरी बार सड़क मंत्रालय का काम देख रहे नितिन गडकरी ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनना मेरी महत्वाकांक्षा नहीं है। हां, पीएम मोदी के बारे में कुछ जानना हो तो उनसे ही पूछिए। दरअसल, एक निजी चैनल के कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले मुझे प्रधानमंत्री का पद ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। उन्होंने कहा कि जब मुझे ऑफर आया तो मैंने उनसे पूछा कि आप मुझे प्रधानमंत्री क्यों बनाना चाहते हैं? मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ क्यों न रहूं? इसके बाद उनसे आरएसएस और पीएम मोदी की उम्र संबंधी बाध्यता को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं संघ का स्वयंसेवक हूं। मोदी जी के सवाल आप उनसे पूछिए, लेकिन मैं किसी दौड़ में नहीं हूं।
गडकरी ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। जब उनसे आरएसएस और पीएम मोदी की उम्र संबंधी बाध्यता को लेकर सवाल पूछा गया, तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं संघ का स्वयंसेवक हूं। मोदी जी के सवाल आप उनसे पूछिए, लेकिन मैं किसी दौड़ में नहीं हूं। उन्होंने कहा कि कयास लगाना मीडिया का काम है। ऐसे में आप ये सब कर सकते हैं, मैं यह आपको नहीं बताने वाला हूं।

अन्य समाचार