मुख्यपृष्ठनए समाचारवाह री, भारतीय रेल... रायते में मिला जिंदा कनखजूरा!

वाह री, भारतीय रेल… रायते में मिला जिंदा कनखजूरा!

रेलवे ट्रेनों में मिलने वाले खाने पर अक्सर उंगलियां उठती हैं। `वंदे भारत’ ट्रेन से लेकर आम ट्रेनों के पेंट्रीकार में कई बार खराब खाना सर्व किया जाता है। मगर दिल्ली के एक शख्स ने रेलवे लॉन्ज की चौंकाने वाली तस्वीर साझा की है, जिसमें रायते के अंदर जिंदा कनखजूरा देखा जा सकता है। इस फोटो को देखकर हर कोई हैरान है। वहीं आईआरसीटीसी ने भी इस तस्वीर पर रिएक्शन दिया है। आरयनश सिंह नाम के एक यूजर की पोस्ट अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। आरयनश का कहना है कि रेलवे के वीआईपी लॉन्ज में उन्हें यह रायता पीने को मिला, जिसमें जिंदा कनखजूरा तैर रहा था। उन्होंने आईआरसीटीसी के हालिया बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय रेलवे की फूड क्वालिटी पहले से बेहतर हो गई है। आरयनश ने एक्स पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि हां, इस बात में कोई शक नहीं है कि भारतीय रेलवे की फूड क्वालिटी बेहतर हो गई है। अब वो रायता को एक्सट्रा प्रोटीन के साथ सर्व कर रहे हैं। इसी के साथ आरयनश ने रायते की तस्वीर भी पोस्ट की है। आरयनश ने एक दूसरा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह फोटो आईआरसीटीसी वीआईपी एक्जिक्यूटिव लॉन्ज की है। तो आप कल्पना कर सकते हैं कि ट्रेन और पैंट्री कार में क्या हाल होता होगा?

अन्य समाचार