मुख्यपृष्ठग्लैमरवाह उस्ताद! ...आह! उस्ताद...

वाह उस्ताद! …आह! उस्ताद…

भारत के जाने-माने तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का मुस्कुराता हुआ चेहरा और हिंदुस्थानी ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के उनके फैंस के जेहन में बसा हुआ है। उनको हमसे जुदा हुए कुछ महीने भी नहीं बीते हैं कि ग्रैमी अवॉर्ड ने उनकी अनदेखी कर दर्द को और बढ़ा दिया है।
ग्रैमी हर साल इस दुनिया से जुदा हो चुके सितारों को श्रद्धांजलि देता है, लेकिन संवेदनशीलता की हद पार करते हुए ६७ में ग्रैमी अवॉर्ड्स इन मेमोरिन सेशन के दौरान जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि नहीं दी गई यह याद रखने लायक बात है कि हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ग्रैमी में उस्ताद जाकिर हुसैन ने तीन बड़े अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा था यह बात उस्ताद के फैंस के दिलों में चुभ गई है और सोशल मीडिया पर वे अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। ग्रैमी अवॉर्ड्स २०२५ के ‘इन मेमोरियन’ वीडियो में सिंगर लियम पेन, क्रिस क्रिस्टऑफरसन, सिसी हाउटन, टीटो जैक्सन, जो चेंबर्स, जैक जोन्स, मैरी मार्टिन, मैरिएन फेथफुल और एला जेनकिंस समेत अन्य को श्रद्धांजलि दी गई। इस सेशन के दौरान कोल्डप्ले बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने परफॉर्म किया। क्रिस की भावनात्मक परफॉरमेंस ने सभी के दिलों को छू लिया था। हालांकि, भारतीय पैंâस ने देखा कि ‘इन मेमोरियन’ वीडियो में जाकिर हुसैन कहीं नहीं हैं।

अन्य समाचार