-भाजपाई कर रहे आचार संहिता का उल्लंघन…कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग
सामना संवाददाता / मुंबई
महायुति के प्रत्याशियों ने विज्ञापनों के माध्यम से हिंदू-मुस्लिम और पाकिस्तान मुद्दे पर प्रचार कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ मामला दर्ज करने और उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। कांग्रेस ने इस संबंध में चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने इस संबंध में जानकारी दी है लोंढे के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मुलाकात की और भारतीय जनता पार्टी द्वारा अखबार में दिए गए विज्ञापन के खिलाफ शिकायत की। यह महसूस करते हुए कि पहले दो चरणों के चुनाव उनके खिलाफ गए, लोंढे ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी अब अभियान में एक धार्मिक एजेंडा लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
बता दें कि आज एक प्रमुख दैनिक अखबार के पहले पन्ने पर विज्ञापन है, ‘आप के वोट का जश्न भारत में या पाकिस्तान में मनाया जाना चाहिए’? लोंढे ने कहा, यह मतदाताओं को गुमराह करने का एक तरीका है। यह न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि भारतीय दंड संहिता की धारा १७१ (जी), लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा १२५, १५३ (ए), १२३ (३ ए) के तहत भी अपराध है, इसलिए लोंढे ने मांग की है कि चुनाव आयोग को इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए और इस विज्ञापन के साथ-साथ भाजपा के सहयोगियों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए।