मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
भारत-नेपाल सीमा पर वर्षों से चल रहे इस्लामीकरण के चलते सीमा पर बेधड़क अवैध मस्जिद-मदरसे और मजार बनाने का अभियान चल रहा है। मोदी-योगी की सरकार में और हद हो गया है। सांसद रहते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिनको खतरों का दरवाजा बताते थे, उनकी सरकार में यह और तेजी से होने की खबर है। ताजा मामला सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल से सटे ग्राम पंचायत मुडि़ला का है। जहां प्राथमिक विद्यालय के बगल में बन रहे भव्य मकान के ऊपर रातों-रात में मीनार लगवाकर मस्जिद में बदल दिया गया है। इसको लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। वैसे नेपाल से सटे भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह बहुत से अवैध मस्जिद-मदरसे हैं। कथित तौर पर कहा जाता है कि विदेशी फंडिग पर तैयार करके सिर्फ विदेशों से पैसे कमाने के उदेश्य से बिना प्रशासन के अनुमति के कई मस्जिद व मदरसे बने हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, खाड़ी देशों से रिटर्न लोग दीन के नाम पर स्थानीय लोगों को जोड़ कर संबंधित मस्जिद, मदरसे व मजार को खाड़ी देशों में बसे फाइनेंसरों को वीडियो कॉल करके दिखाते हैं। यही नहीं गूगल मैप से उक्त स्थान का लोकेशन भेजते हैं। फाइनेंसरों के सूत्र जब उक्त स्थान को चेक करके एनवोसी खाड़ी वालों भेजते हैं, तब वहां से अलग-अलग एकाउंट नंबरों में पैसा आता है। इस संदर्भ में कपिलवस्तु प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह का कहना हैं कि मुडि़ला में मकान के ऊपर मीनार प्रकरण संज्ञान में है, जिसका रिपोर्ट उप जिला अधिकारी शोहरतगढ़ को भेजा जा चुका है। शोहरतगढ़ एसडीएम राहुल सिंह बात करने पर कहा कि अभी यह प्रकरण कल मेरे जानकारी में आया है। निवर्तमान एसडीएम द्वारा मकान के ऊपर मीनार लगवाने वाले मकान स्वामी को नोटिस भेज दिया गया था, जिसका जबाब अभी नहीं मिला है। समयसीमा के भीतर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।