• कोविड के भी सामने आए २४९ संक्रमित
सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदुस्थान में बीते कुछ दिनों से इन्फ्लूएंजा, स्वाइन फ्लू और कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से ब़ढ़ोतरी हो रही है। ट्रिपल वायरस का कोप देश के कई राज्यों को बेहाल किए हुए है। इसी क्रम में बीते कई दिनों से ट्रिपल वायरस महाराष्ट्र में प्रकोप लेकर आया है। इनमें से इन्फ्लूएंजा और स्वाइन फ्लू वायरस के बीते दो दिनों में १५१ मरीज मिले हैं, जबकि इनकी चपेट में अब तक ६०१ मरीज आ चुके हैं। इसके साथ ही चार मरीजों की मौत भी हुई है। दूसरी तरफ राज्य में कोरोना ने भी रफ्तार पकड़ ली है। कल राज्यभर में कोरोना के २४९ नए संक्रमित सामने आए और एक की मौत हुई है।
राज्य स्वराज्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में १ जनवरी से १७ मार्च तक कुल ३,०४,६८६ संदिग्धों की जांच की गई, जिसमें से प्१र्१ के ४०५ और प्३र्२ के कुल १८४ मरीज मिले हैं। केवल दो दिनों में राज्य में इन्फ्लूएंजा के दोनों उपप्रकारों के क्रमश: ८६ और ६५ नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि, शुक्रवार को वसीम, खड़की कंटोनमेंट बोर्ड और पुणे में तीन संदिग्धों की मौत हुई है। फिलहाल, सभी के नमूने परीक्षण के लिए भेजे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, तीन महीनों में प्१र्१ से पीड़ित तीन मरीजों, जबकि प्३र्२ से एक संदिग्ध की मौत हुई हैं। दूसरी तरफ संदिग्ध फ्लू १,६४३ मरीजों को ऑसेलटेमिविर दिया गया है।
कोरोना बढ़ा रहा कोहराम
महाराष्ट्र में शनिवार को २४९ नए संक्रमित रोगी मिले, जबकि एक की मौत हो गई। हालांकि, इस बीच ११३ मरीजों के पूर्ण स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। वर्तमान में प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या १,१६४ पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यहां रिकवरी रेट, ९८.१६ फीसदी, संक्रमण दर ९.४१ फीसदी और मृत्यु दर १.८२ फीसदी है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और नागपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अब तक कुल १,४३,२,८८१ विदेशी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से ३१,८२१ लोगों का आरटीपीसीआर किया गया, जिसमें से ४१ लोग कोविड से संक्रमित पाए गए।
इन्हें सावधानी बरतने की जरूरत
चिकित्सकों का कहना है कि ५ साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को वायरस के संपर्क में आने का सबसे ज्यादा खतरा होता है। पीड़ित मरीजों के लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ होना और निमोनिया शामिल है। ऐसे में मास्क का इस्तेमाल, भीड़ से दूर रह कर, नाक, मुंह को छुने से परहेज, खांसने-छींकने पर हाथ साफ और सैनिटाइज करके तथा खूब सारा पानी पीना, ताजे फल और फलों के जूस के साथ पौष्टिक भोजन का सेवन व नियमित व्यायाम करके संक्रमण से बचा जा सकता है।