कल वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा टी-२० वर्ल्डकप २०२४ का आखिरी ग्रुप मैच भले ही सुपर-८ के नजरिए से ज्यादा अहम न हो, लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जो खेले हैं उसके क्या कहने…! इस मैच को जिसने भी देखा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का दीवाना हो गया। इस मैच में जो हुआ वो टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में पहले कभी देखने को नहीं मिला। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के इस मैच में निकोलस पूरन ने तो अपने बल्ले से मानो तबाही ही मचा डाली और हाहाकारी पारी खेलते हुए टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में कई रिकॉर्ड तोड़े। दरअसल, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में ९८ रन की पारी खेली, जिसमें ६ चौके और ८ छक्के शामिल रहे। पूरन ने इस दौरान क्रिस गेल के दो बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए। टी-२० इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले पहले बैटर बने। उन्होंने क्रिस गेल को इस मामले में पीछे छोड़ दिया। क्रिस गेल के नाम टी-२० में १२४ सिक्स दर्ज थे। इसके साथ ही पूरन मेंस टी-२० इंटरनेशनल में २०००± रन तक पहुंचनेवाले पहले विंडीज खिलाड़ी बन गए हैं। अगर बात करें मैच की, तो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टी-२० विश्वकप २०२४ में जीत का ‘चौका’ लगाया।
दोहराया यूवी वाला कारनामा
टी-२० वर्ल्डकप २०२४ के ४०वें मैच में वेस्टइंडीज के धाकड़ बैटर निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया। निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई के एक ओवर में ३६ रन बटोरे। इस दौरान उन्होंने युवराज सिंह का १७ साल पुराना टी-२० विश्वकप का कारनामा दोहराया और एक स्पेशल क्लब में एंट्री मारी। हालांकि, मैच में निकोलस पूरन ९८ रन बनाकर आउट हो गए और शतक बनाने से चूक गए।
T20I में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बैटर
१२८ – निकोलस पूरन
१२४ – क्रिस गेल
१११ – एविन लुईस
९९ – कीरोन पोलार्ड
९० – रोवमैन पॉवेल
८३- आंद्रे रसेल
६९ – मार्लन सैमुअल्स