मुख्यपृष्ठनए समाचारफिल्म ‘इमरजेंसी' में सिखों का गलत चित्रण! ...हरसिमरत कौर ने किया कंगना...

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में सिखों का गलत चित्रण! …हरसिमरत कौर ने किया कंगना का विरोध

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
फिम अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद हरसिमरत कौर ने इस फिल्म में सिखों को लेकर गलत चित्रण का विरोध किया है। उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा इस फिल्म की समीक्षा कराने की मांग की है। कौर ने कहा कि अकाली दल ने आपातकाल में बहुत संघर्ष किया है, जबकि फिल्म में सिखों को गलत ढंग से चित्रित किया गया है। उन्होंने फिल्‍म के ट्रेलर देखने के बाद कहा कि सिख समुदाय को बदनाम किया जाना गलत है।
हरसिमरत ने अमृतसर में कहा अगर किसी पार्टी ने आपातकाल के दौरान सबसे बड़ा संघर्ष किया, तो वह शिरोमणि अकाली दल था। दिवंगत प्रकाश सिंह बादल आंदोलन का नेतृत्व करनेवाले और अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार होनेवाले पहले व्यक्ति थे।

अन्य समाचार