भारतीय टी-२० टीम मौजूदा समय में सबसे छोटे फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है। इस सीरीज में कई युवा स्टार खेल रहे हैं, जिन्हें नियमित खिलाड़ियों की मौजूदगी में ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं। हालांकि, अब ये खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन से प्रमुख प्लेयर्स की जगह के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। इसमें से एक नाम अभिषेक शर्मा का है, जिन्होंने ओपनिंग स्पॉट को अपना बनाने की दावेदारी पेश कर दी है और इससे यशस्वी जायसवाल की मुश्किल बढ़ सकती है। ये दोनों ही खिलाड़ी बाएं हाथ के हैं और तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में किसी एक का खेलना भविष्य में हो पाएगा। मुंबई के यशस्वी ने आईपीएल २०२३ में भारतीय टीम के लिए टी-२० डेब्यू किया था और इसके बाद से लगातार खेलते नजर आए। उन्हें वर्ल्ड कप के लिए भी चुना गया है, लेकिन इस युवा बल्लेबाज को मौका नहीं मिला था। हालांकि, यशस्वी जो जितने भी मौके मिले हैं, उसमें उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। इस खिलाड़ी ने अभी तक भारतीय टीम के लिए २३ टी-२० मैच की २२ पारियों में ३६.१५ की औसत से ७२३ रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं, वहीं उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट १६४.३१ का है।