मुख्यपृष्ठग्लैमरये दिल मांगे मोर

ये दिल मांगे मोर

दो साल पहले आई फिल्म `शेरशाह’ तो आप सभी को याद ही होगी। इस फिल्म ने कई अनगिनत रिकॉर्ड बनाए थे। न केवल रिकॉर्ड बल्कि इस फिल्म ने तो कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी भी बनाई थी। जी हां, कहा जाता है कि इस फिल्म से ही सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। इसी फिल्म में दोनों को एक-दूसरे से इश्क हुआ और दोनों सातों जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए। फिल्म को दो साल पूरे होने पर एक्टर ने एक खूबसूरत नोट लिखा ही। पोस्ट में सिद्धार्थ ने लिखा है, `शेरशाह के २ साल।’ इसके बाद एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने फिल्म के २ साल होने पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में लिखा, `जिंदगी एक कलाकार को बहुत कम ही बार ऐसा मौका देती है कि जब वो किसी ऐसे किरदार को जी सके, जो अमर हो चुका है। आसमान में चमकते सूरज की तरह। अब आप इसे इत्तेफाक समझें या मेरा खुशनसीबी। मुझे भी ये खूबसूरत मौका शेरशाह में मिला। जब-जब ये तारीख मेरे सामने आती है, तो दिल बस एक बात कहता है, ये दिल मांगे मोर।’

अन्य समाचार