मुख्यपृष्ठग्लैमरदौलत-औरत के चक्कर में पड़ गए थे यो-यो...

दौलत-औरत के चक्कर में पड़ गए थे यो-यो…

मशहूर पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह ने एक समय लोकप्रियता की बुलंदियां ऐसी छुर्इं कि किसी को भी उनसे ईर्ष्या हो सकती थी। दौलत, शोहरत और औरत हर चीज उनके चारों तरफ जमा हो गई थी। बस हो गया उनका दिमाग खराब। अब यो यो ने खुद यह बात स्वीकार कर ली है। यो यो ने एक इंटरव्यू में पूर्व पत्नी शालिनी तलवार के साथ रिश्ता खराब होने पर कहा है, ‘हमारे बीच दूरियां आ गई थीं और जिसकी वजह मेरा ज्यादा ट्रैवल करना था।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने उस समय सिर्फ अपने करियर को अहमियत दी…परिवार को नजरअंदाज किया। मैं दौलत, शोहरत, नशे और औरत के चक्कर में पड़ गया था।’ सिंगर हनी सिंह ने ड्रग्स की लत लगने को लेकर बताया, ‘मैंने करीब २ साल तक हशीश का सेवन किया। मैं दिन में १२ जॉइंट्स लेता था। यह २०१४ तक चला जब सब कुछ खत्म हो गया।’ ओए यो यो, अब पछताए का होत जब चिड़िया चुग गई खेत…

अन्य समाचार