मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था से हो रही योगी सरकार की फजीहत!..कहीं मरीज...

यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था से हो रही योगी सरकार की फजीहत!..कहीं मरीज ठेले पर तो…कहीं गोद में लेकर गए तीमारदार

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

सेल्फी किंग उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य महकमे के मुखिया ब्रजेश पाठक के दावों के अनुसार, यूपी में सब चकाचक है। मानसून सत्र में जब अपनी कामयाबी से सरकार खूब अपनी पीठ थपथपा रही हो तो राज्य में घटी घटना ने सरकार के दावे को चकनाचूर कर दिया। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत बहुत भयावह है। विधानसभा के मानसून सत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की बहुत फजीहत हो रही है। फिरोजाबाद में थाना मटसेना क्षेत्र में पुलिस लाइंस के पास दोपहर को महिला दाराेगा की स्कूटी पीछे से आई कार से बचने के प्रयास में डिवाइडर से टकरा गई। इस बीच पीछे से आई कार से स्कूटी छू गई। घटना में महिला दारोगा और कार सवार एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस घायलों को ट्रामा सेंटर लेकर आई। पुलिस अधिकारी महिला दारोगा और अन्य घायलों का हाल जानने ट्रामा सेंटर पहुंचे। बताते हैं कि इस दौरान वहां स्टेचर न मिलने की दशा में महिला इंस्पेक्टर घायल महिला दारोगा को गोद में उठाकर डॉक्टर के पास तक ले गई।
दूसरा मामला बुलंदशहर जनपद के खुर्जा का है, जहां सूरजमल राजकीय चिकित्सालय में ठेले पर अस्पताल पहुंचे वृद्ध को रात में न तो इलाज ही मिल सका और न दूसरे अस्पताल जाने को एंबुलेंस, पीड़ित बुजुर्ग को ठेले पर ले जाते परिजनों का वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देख डीएम सीपी सिंह ने प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
एक परिवार के लोग वृद्ध की रीढ़ की हड्डी टूटने पर खुर्जा के जटिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पीड़ित के परिवार के लोगों का आरोप है कि सूरजमल राजकीय जटिया अस्पताल में वृद्ध को न उपयुक्त इलाज ही मिला और न ही दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस मिली। पीड़ित परिवार का दावा है कि अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी ने दवाएं देकर चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने की बात कहते हुए मरीज को अस्पताल से चलता कर दिया। दावा है कि एंबुलेंस के लिए फोन किया तो वो भी नहीं मिली। इसके बाद परिवार के लोग पीड़ित वृद्ध को सरकारी अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल ले गए। बुलंदशहर के सीएमओ डॉ. विनय कुमार सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है, तो डीएम ने एसडीएम के नेतृत्व में एक कमेटी बना कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

अन्य समाचार

एक हैं हम