मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगी सरकार की उल्टी गिनती शुरू!.. राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने दिया...

योगी सरकार की उल्टी गिनती शुरू!.. राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने दिया इस्तीफा

-अखिलेश बोले-भाजपा सेवामुखी पार्टी नहीं, सत्तामुखी पार्टी है

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार को तगड़ा झटका लगा है। यूपी में अधिकारियों की मनमानी के मुद्दे पर घमासान बढ़ गया है। यूपी में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम चिश्ती किन्नर ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारों की मानें तो वह अधिकारियों की मनमानी से दुखी हैं। सोनम शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंची थीं। हालांकि, राज्य मंत्री सोनम किन्नर की आज राज्यपाल आनंदी पटेल से मुलाकात नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार, सोनम शनिवार को फिर राज्यपाल से मिलने जाएंगी। सोनम चिश्ती गवर्नर के पास उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पहुंची थीं।
इसी बीच योगी सरकार में राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सोनम किन्नर ने बताया कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। मेरे विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है, घोटाला हुआ है, अधिकारियों की मनमानी है। अधिकारी धमकाते हैं कि अगर कुछ बोलोगी तो मुकदमा लिख दूंगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के कहने के बावजूद कुछ नहीं हुआ। इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन किया, उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम ने एकदम सही कहा कि संगठन ही बड़ा है, सरकार छोटी है। बता दें कि इस समय यूपी में बीजेपी में चल रही आंतरिक कलह काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। राज्य में कई नेताओं के बायन सामने आ रहे हैं और इधर विपक्ष भी इस मामले पर बयान दे रहा है। हाल ही में यूपी में हुई बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी।
इस बैठक में ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा है और इसके बाद ही यूपी में नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। यूपी की भाजपा सरकार में बढ़ती तल्खी को दूर करने के लिए कल शनिवार और रविवार दो दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय अधिकारी अरुण कुमार के साथ यूपी भाजपा के पांच प्रमुख नेताओं की बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन एकाएक शाम को इस बैठक के स्थगित होने की सूचना मिल रही है। ये बैठक अब अगस्त में होगी, तब तक यदि भाजपा में उठा बवंडर बैठ नहीं जाएगा तो 29 जुलाई से संभावित विधानमंडल सत्र भी प्रभावित होगा। भाजपा में मचे घमासान को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि भाजपा सेवामुखी पार्टी नहीं, सत्तामुखी पार्टी है।

अन्य समाचार