मैनपुरी में सांड ने किसान को पटककर मार डाला, बागपत में मोटरसाइकिल सवार की ली जान, कानपुर देहात में कर्ज और सांड़ के चोट की दर्द से चोटिल किसान ने कर ली आत्महत्या, आगरा में साइकिल सवार को पटका
मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
बीते सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के अंदर जबसे सांड़ को नंदी बता कर गुणगान किये, तबसे उत्तर प्रदेश के अफसर सांड़ को मनमानी की छूट दे दिये हैं। 19 अगस्त को मैनपुरी में सांड के हमले से किसान की मौत हो गई। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से बच्चे अनाथ हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के लाख दावों के बावजूद आवारा पशुओं से निजात नहीं मिल रही है। छुट्टा पशुओं की वजह से रातभर जगना पड़ता है। वह लोग फसल की रखवाली करने के लिए शाम से निकल जाते हैं। बताया कि मृतक मनीष के साथ हुई घटना पहली नहीं है। इससे पहले भी पशुओं के हमले में लोग जान गंवा चुके हैं। मनीष की मौत के साथ ही दोनों मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं मनीष का इस तरह साथ छोड़ जाने के बाद पत्नी सुधा भी अकेली रह गई है।
दूसरी घटना बागपत के चमरावल निवासी 45 वर्षीय एहसान उर्फ भूरा पुत्र सरफुदीन पत्नी शमशीदा के साथ 17 अगस्त गुरुवार को बाइक से अपनी बहन की ससुराल ग्राम नाला जिला शामली जा रहा था। सिखेड़ा के पास आवारा सांड ने उन्हें टक्कर मार दी। सांड का सींग लगने से एहसान का पेट फट जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शमशीदा चोटिल हो गई। दोनों घायलों को राहगीरों ने पिलाना सीएचसी में भर्ती कराया। यहां एहसास की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान केशव त्यागी समेत ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है। इसके साथ ही आवारा सांड के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
तीसरी घटना-कानपुर देहात जिले में सांड के हमले से घायल एक किसान ने 14 अगस्त को फांसी लागकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान मंगलपुर कस्बे का रहने वाला था। किसान ने पोती की शादी के लिए बैंक से 3 लाख 60 हजार रुपए का कर्ज लिया था, लेकिन छह बीघा फसल बर्बाद होने के चलते वह कर्ज नहीं चुका पाया। किसान का शव गांव के पास ही स्थित एक पेड़ पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब शव को उतारा तो किसान की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित एक चिट्ठी लिखी थी। उसने कर्ज और दर्द के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है।
चौथी घटना आगरा के कमला नगर की है। यहां एक सांड ने साइकिल पर जा रहे युवक को इस कदर रौंदा कि वो गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रहा है। कमाल नगर के रहने वाले प्रशांत गुप्ता बुधवार की सुबह छह बजे घर से दूध लाने के लिए साइकिल से निकले थे। वे कुछ दूर पहुंचे ही थे कि तभी सड़क पर तेजी से दौड़ते हुआ आ रहे सांड ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। सांड से टकराते ही वे हवा में उछलकर सिर के बल जमीन पर गिरे। उनकी गर्दन से लेकर सिर पर गंभीर चोटे आई हैं।
इस बीच 17 अगस्त को बरेली के सिरौली क्षेत्र में सड़क पर छुट्टा पशुओं को खड़ा कर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का रास्ता रोकने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने इस मामले में 90 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की कार्रवाई से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोगों में खलबली है।