कैंसर और ब्लड प्रेशर गंभीर बीमारियां हैं। कैंसर का अभी तक कोई इलाज नहीं है, लेकिन खराब जीवनशैली के कारण कई लोगों को उच्च और निम्न रक्तचाप की समस्या होती है। रक्तचाप संबंधी विकार कभी-कभी दिल के दौरे का कारण भी बनते हैं। हालांकि, योगी के मंत्री ने कैंसर और ब्लड प्रेशर से छुटकारा पाने के लिए एक अजीब उपाय बताया है। उनका कहना है कि गौशाला में सोने और गौशाला की साफ-सफाई करने से कैंसर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों को हराया जा सकता है। यूपी के मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय सिंह गंगवार रविवार को एक गौशाला का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्लड प्रेशर के मरीजों को दिन में दो बार गाय की पीठ पर सिर रखना चाहिए। लगातार १० दिन तक ऐसा करने से उसकी दवा की खुराक २० मिलीग्राम से घटकर १० मिलीग्राम हो जाएगी। गाय के गोबर को जलाने से मच्छरों से छुटकारा पाया जा सकता है। यूपी के नौगांव पकरिया में कान्हा गौशाला का उद्घाटन करने के बाद संजय सिंह गंगवार ने गायों के फायदों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर कैंसर का मरीज गौशाला में सोना शुरू कर दे और प्रतिदिन गायों की सफाई करे तो उसे कैंसर से राहत मिल सकती है। गाय किसी न किसी तरह हमें कई बीमारियों से दूर रखने में मदद करती है। संजय सिंह गंगवार ने मुसलमानों से ईद के दिन गौशाला जाने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि ईद का सिंदूर गाय के दूध में बनाया जाना चाहिए। संजय सिंह ने खेतों में चरने वाले आवारा जानवरों का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों में गाय के प्रति सम्मान कम हो गया है।