मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगीराज को ठेंगा!..मजहबी जुलूस में आपत्तिजनक नारे

योगीराज को ठेंगा!..मजहबी जुलूस में आपत्तिजनक नारे

-‘हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है!’

-अमेठी के मुसाफिरखाना कस्बे में मुस्लिम युवाओं ने पार की हद, सात आरोपी गिरफ्तार

विक्रम सिंह / अमेठी

ये सनसनीखेज वाकया यूपी के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कस्बे में कोतवाली के ठीक सामने घटित हुआ। मुहर्रम की पांचवीं तारीख पर रवायत के अनुसार, पुलिस की मौजूदगी में अकीदतमंदों ने मजहबी जुलूस निकाला था, जिसमें बड़ी संख्या में युवा भी शामिल थे। मातम के दौरान मजहबी नारे गूंज रहे थे। इसी दौरान जब जुलूस मुसाफिरखाना कोतवाली के सामने पहुंचा, तभी जोश में होश खो बैठे कुछ युवाओं ने हद पार कर दी और शुरू कर दी आपत्तिजनक नारेबाज़ी…’ हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन-या हुसैन कहना है।’ सामने खड़े पुलिसकर्मी भी इन मनबढ़ों की नारेबाजी और अंदाज से भौचक्के रह गए। कुछ ही देर में इस आपत्तिजनक नारेबाजी की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगी। स्थानीय मुसाफिरखाना पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। हद पार कर आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों को चिह्नित किया और केस दर्ज कर छापेमारी शुरू की। पुलिस उपाधीक्षक अतुल सिंह के अनुसार, सात आरोपी दबोचे गए हैं, जिन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

अन्य समाचार