- यूपी में अपनों की तलाश में भटक रहे माता-पिता
- ६५७ बच्चों को अभी तक नहीं ढूंढ़ पा रही पुलिस
सामना संवाददाता / कानपुर
लापता बच्चे का सुराग लगाने में यूपी में योगी की हाईटेक पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है। ऐसे में अपने लाडले की तलाश में माता-पिता का सब्र का बांध टूटता जा रहा है। अपने लाडले की खोज में माता और पिता प्रत्येक दिन तीन से चार बार थाने का चक्कर लगाते हैं लेकिन थाने में सिर्फ आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिलता। ऐसे में लापता बच्चे के माता-पिता का सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है। परेशान माता पिता का कहना है कि वे बार-बार पुलिस से तय साक्ष्यों और अन्य तरीकों से बच्चे को खोजने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कुछ भी पता नहीं लगाया जा सका है।
भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर
यूपी में भाजपा की योगी ‘राज’ में मंत्री से लेकर पुलिस तक केवल झूठे राग अलापने के सिवा जनता की भलाई में कोई काम नहीं दिखाई दे रहा है। भाजपा सरकार की कथनी और करनी भी अब जनता समझ चुकी है। भाजपा सरकार की इसी कथनी और करनी का नतीजा है कि वर्ष २०१६ से अब तक कानपुर से ७४९ लापता बच्चों में से ९२ को ही पुलिस तलाश पाई है। माता-पिता लगातार अपनों की तलाश में भटक रहे हैं। इन लापता बच्चों में अधिकांश ६ से १६ वर्ष तक हैं। कानपुर से लापता बच्चों के इंतजार में माता-पिता की आंखें पथरा गई हैं।
शिकायत को जांच ठंडे बस्ते में डाल देती है पुलिस
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टर चस्पा कराकर शुरूआती जांच में आसपास के जिलों में सूचना दे दी लेकिन समय बीतने के साथ ही पुलिस की जांच ठंडे बस्ते में चली गई। कुछ परिजनों ने कहा कि उन्होंने अब हार मान ली है। कई परिजन आए दिन फोटो लेकर पोस्टमार्टम हाउस के चक्कर लगाते रहते हैं। कई परिजनों ने अपने खर्चे से शहर के मुख्य चौराहों बड़ा चौराहा, माल रोड, घंटाघर, टाटमिल, किदवईनगर, जरीबचौकी, विजयनगर, गोलचौराहा समेत दर्जनों स्थानों पर फोटो और चस्पा पोस्टर लगाए। ऑटो, टेंपो व दीवारों में भी पोस्टर चस्पा किए।
तीन माह की दुधमुंही बच्ची लापता
चंदेरी के नगावर गांव से एक ३ माह की दुधमुंही बच्ची २ माह से लापता है। बच्ची उस समय लापता हुई जब माता-पिता अपनी बच्ची को झोपड़ी में लेकर रात में सो रहे थे। सुबह जब उनकी आंख खुली तो बच्ची नहीं मिली, इधर-उधर तलाश की लेकिन कहीं उसका कोई पता नहीं चला। बच्ची छोटी होने की वजह से माता-पिता घबरा गए और आसपास लोगों से पूछा लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और अन्य साथियों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कहीं भी कोई सुराग नहीं लगा।
४ वर्षीय बालक का आज तक सुराग नहीं
गंगापुर में करीब ५ साल से लापता चार वर्षीय बालक का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। घटना के बाद से परिजन अब तक बच्चे की तलाश कर रहे हैं लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका है। लापता बच्चे के पिता ने बताया कि वह अपने बच्चे को लेकर जा रहे थे तभी अज्ञात बाइक सवार आकर धमकी देकर बच्चे को उठा ले गए। उन्होंने बताया कि पुलिस थाने में इसकी शिकायत भी की लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला।